नागपुर :अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस व शताब्दी महाउत्सव १२ अगस्त दिल्ली में आयोजित किया गया जिसमें मो शाहिद शरीफ़ राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में योगदान हेतु कार्यक्रम के अध्यक्ष केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडे इनके हाथों सम्मानित किया गया कार्यक्रम मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले तथा काउंसलेट जनरल मुआवबे ,भारतीय कॉन्सुलेट श्रीमती मोनटेनागृरो ,पोलिश औअबे काउंसलेट जनरल न्यू जैनयवा अथितियो की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ साथ ही देश में “हर घर तिरंगा “ के संदर्भ में वक्ताओं ने युवाओं से पूछा कि सबसे पहले देश कहाँ से लहराया गया या तिरंगा ।
देश की आज़ादी के संदर्भ में योद्धाओं द्वारा दी गई कुर्बानियों को याद किया गया लेखकों द्वारा शताब्दी महोत्सव निमित्त प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया अतिथियों द्वारा ।
वंदेमातरम् गायन और भारत कि विभिन्न कला सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई ,जावेद जमादार राष्ट्रीय अध्यक्ष नैशनल यूथ अवार्डी फेडरेशन द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने पर सामाजिक न्याय मंत्रालय भारत सरकार का अतिथियों का आभार माना।