खामगांव (बुलढाणा)। यहां के बालापुर फ़ैल के समीप एस.टी बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में 10 यात्री जख्मी हुए है. यह घटना 17 मई की सुबह 10:15 बजे के करीब घटी. जख्मियों का स्थानिय सामान्य अस्पताल में उपचार शुरू है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला डेपो की बस क्रमांक एम.एच.14- बी.टी.- 2541 यात्री लेकर अकोला से खामगांव की ओर आ रही थी इसी दौरान शहर के बालापूर फैल के समीप विरुद्ध दिशा से आ रहे ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में बस के 10 यात्री जख्मी हुए है. जख्मीयों में अकोला निवासी बस चालक शिवाजी नवृत्ती मसने, ऋषिकेश सुरेश गाडे वहीं टेंभुर्णी, जालना निवासी श्वेता विशाल सराफ हिरा मन्साराम चतुर्वेदी, आशा हिरा चतुर्वेदी औरंगाबाद निवासी लक्ष्मी अभिमन्यू मोरे, शंकर दत्तुजी फंदाट, मुजम्मील खान सिकंदर खान, भादोला निवासी राहुल तुकाराम मिसाल, सतीश त्र्यंबक गवई शामिल है. जख्मियों का स्थानिय सामान्य अस्पताल में उपचार चल रहा था. मामूली जख्मियों का उपचार करके उन्हें छुट्टी दी गई थी.
![Truck bus accident copy](https://static.nagpurtoday.in/uploads/2015/04/Truck-bus-accident-copy.jpg)
File Pic