Advertisement
नागपुर: खामला के सिंधी कालोनी परिसर में कुछ लोगों ने एक महिला के साथ में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने कंचन साजनदास लधानी (46) की शिकायत पर संतोष उर्फ कालू हेमनानी, सुनील हेमनानी, दीपक हेमनानी और संगीता परयानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कंचन और आरोपियों की पुरानी अनबन होने की जानकारी मिली है. बुधवार की रात 8.30 बजे के दौरान कंचन अपने घर में काम कर रही थी.
इसी समय आरोपी उनके घर के सामने पहुंचे और गालियां देने लगे. कंचन ने बाहर निकलकर गालीगलौज का कारण पूछा. त
भी चारों आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की. बीच-बचाव करने गए बेटे के साथ भी हाथापाई की और दोनों को जान से मारने की धमकी दी.
प्रतापनगर पुलिस ने एनसी दर्ज कर ली है.