Advertisement
खापड़खेड़ा– : कोरोना वायरस से राज्य में बिजली की डिमांड कम हो गई, खापरखेड़ा 210 मेगावाट के चार यूनिट, 500 मेगावाट एक यूनिट होने से 1340 मेगावाट बिजली उत्पादन होता है |
कोरोना वॉयरस से रेल बंद, बहुत से कारखाने बंद करना पडा, और बहुत से ऑफिस बंद होने से बिजली की डिमांड कम हो गयी, खापरखेड़ा के 210 मेगावाट चार यूनिट आज से बंद कर दिये गए, अब खापरखेड़ा मे 500 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा ।
मार्च से ही बिजली की डिमांड ज्यादा रहती , जिसमे लोड सेंडिंग करना पड़ता, लेकिन अब कोरोना वॉयरस से बिजली की डिमांड कम हो गयी।