नागपुर– रामटेक तहसील के मुसेवाडी के श्रीराम क्रीड़ा मंडल के योगेश व् किरण घुगुस्सकर,विक्की राऊत के मार्गदर्शन में खासदार क्रीड़ा महोत्सव में अंडर 14 में लड़के और लड़कियों के ग्रुप शामिल हुए।
17 से 19 जनवरी तक हुए कबड्ड़ी टूर्नामेंट में 14 सागर मेश्राम, शिवम् अमृते, रंजीत मनघटे, संकेत फरकडे, अनिकेत राऊत, तेजस राऊत, स्वप्निल झाड़े, रुणाल वारवे, दीपक शेंद्रे, पियूष डोंगरे, हृषिकेश शेंडे, भूषण सेबे ने नागपुर के नवमहाराष्ट्र क्रीड़ा मंडल की टीम को फाइनल मैच में छह खिलाड़ियों से मात देकर विजेता पद हासिल किया।
टीम के सागर मेश्राम को उत्कृष्ट खिलाड़ी तो वही रंजीत मनगटे को उत्कृष्ट संरक्षक के तौर पर सम्मानित किया गया। लड़कियों में अंजलि लोनारे,राधा धुर्वे, कल्याणी टोंगे, संजना राऊत, ज्योति भोयर, शैजल वारके, अक्षता येसनसूरे, हर्षदा राऊत, मयूरी अम्बाडरे, चैताली नवघरे, तेजस्विनी भोयर, वैशाली धुर्वे ने नागपुर के महाराष्ट्र क्रीड़ा मण्डल की टीम के साथ हुए मैच में एक डाव और दो खिलाड़ियों से मात देकर तीसरा पायदान पाया। विजयी टीम को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुरस्कार प्रदान किया।