नागपुर-क्रीड़ा महोत्सव के अंतर्गत खेले जा रहे हॉकी टूर्नामेंट के बॉयज सेमीफाइनल में नागपुर एकडेमी और किंग्स एलेवेन ने अपनी अपनी प्रतिस्पर्धी टीम को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
अमरावती रोड स्थित वीएचए मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में एकडेमी ने टीजी इंडस्ट्रीज को टाई ब्रेकर में 2-0 से हराया। विजेता टीम के लिए विशाल एम और अभिषेक वी ने गोल दागा।
वही दूसरे मैच में एलेवेन ने ईरा इंटरनेशनल को 5-0 से रौंदा। एलेवेन के लिए अदनान, अभयनाथ, अमृतेश, एस.अंसारी और प्रशांत ने 1-1 गोल किया। लड़कियों के अंतिम -4 मैच में नागपुर एकडेमी ने एनी एंथोनी के हैट्रिक गोल की बदौलत खेल खिलाड़ी खेल पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज की. एनी के अतिरिक्त विजेता टीम की मुस्कान और स्वीटी ने 1-1 गोल दागे। दूसरे सेमीफाइनल में ईरा इंटरनेशनल ने स्वामीनारायण को टाई ब्रेकर तक चले रोमांचक मुकाबले में 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।