बास्केटबॉल में विजन, डीकेएम फाइनल में
नागपुर: खासदार क्रीड़ा महोत्सव के बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-15 में लड़कियों के ग्रुप में कृतज्ञा देवगडे, संपदा राऊत व नेहल गोसावी ने जीत हासिल की. लड़कियों के ग्रुप में सिंगल मैच में कृतज्ञा ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए अदिति कथेनवार को 15-5, 15-3 पॉइंट्स से हराया. संपदा राऊत ने रिजुल मामिडवाला को 5-8, 15 -9 और नेहल गोसावी ने सई जैस को 15-4, 15-3 से हराया.
इसी तरह खासदार क्रीड़ा महोत्सव में ही चल रहे बास्केट बॉल टूर्नामेंट में विजन अकादमी ने एसएनजी (शिवाजीनगर जिमखाना ) को 51-38 से हराया. विजन की सई देशमुख ने 22 पॉइंट्स किए. दूसरे सेमीफाइनल में डीकेएम ने एनबीवायएस को (नूतन भारत युवक संघ) 66-53 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में डीकेएम की धारा फाटे ने 40, समीक्षा चांडक ने 19 पॉइंट्स किए.