नागपुर – पूर्व स्थाई समिति सभापति बंडू राउत की संकल्पना थी कि इंदौर की तर्ज पर खाऊ गल्ली का का नागपुर में जगह सुनिश्चित हो।प्रशासनिक अडचनों के कारण आजतक प्रकल्प को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका।
याद रहे कि पूर्व सभापति के कार्यकाल में शुक्रवारी तालाब किनारे निसर्गमय वातावरण में खाऊ गल्ली का निर्माणकार्य शुरू हुआ।शुरुआती दौर में लाखों का खर्च भी हुआ।२ साल बीत गए लेकिन प्रकल्प आज तक अधूरा रह गया। प्रशासन ने दूसरी मर्तबा खाऊ गल्ली प्रकल्प संबंधित टेंडर जारी किए।
आज की सूरत में पूर्व में किया गया खर्च बेकार हो गया। इस जगह पर अतिक्रमण हो चुका है।सवाल यह है कि क्या वर्तमान वातावरण में इस जगह निर्मित होने वाला खाऊ गल्ली प्रकल्प सफल हो पायेंगे