बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर आए दिन अपने लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. लेकिन श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं. हालांकि ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री किए बिना भी खुशी अपनी ड्रेसिंग सेंस से सबको आकर्षित कर रही हैं.
हाल ही में इटली में ईशा अंबानी की सगाई पार्टी में खुशी कपूर बैकलेस बोल्ड ड्रेस में नजर आईं. उनकी ड्रेस और लुक की चर्चा है.
पार्टी में खुशी कपूर ‘फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक’ ब्रांड की शीर गाउन में पहुंची थीं.
इस शिमरी आउटफिट को कई तरह के कटआउट स्टाइल से सजाया गया था. खुशी इस ड्रेस में किसी दीवा से कम नजर नहीं आईं.
इसी फंक्शन के एक, दूसरे इवेंट के लिए खुशी कपूर ने पोल्का डॉट्स प्रिंट के फ्रिल गाउन को चुना.
इस फ्रिल आउटफिट के साथ खुशी कपूर स्मॉकी मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
Credit: Aaj Tak