गडचिरोली। प्रेमप्रकरण से प्रेमिका की निर्ममता से हत्या कर उसकी लाश जंगल जलाने के मामले में वनरक्षक मनोज सखाराम सडमेक (27) को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी को अहेरी न्यायालय में पेश करने पर उसे और 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमलकसा की संगीता जोगा मडावी(22) इस युवती की मनोज सड़मेक ने 7 नवंबर को निर्ममता से उसकी हत्या कर ग्लोरी ऑफ़ आलापल्ली जंगल कसमपल्ली रास्ते पर उसके शव को जलाकर जलाया था. इस घटना की शिकायत संगीता के परिवार ने अहेरी पुलिस में की थी. शिकायत के आधार पर 15 दिसंबर को भामरागढ़ पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर उसे 16 दिसंबर को अहेरी के न्यायालय में पेश किया गया. जिसमे उसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया था. वही 23 दिसंबर को उसे न्यायालय में पेश किये जानेपर न्यायालय ने आरोपी को फिरसे 3 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
गौरतलब है कि युवतियों पर लैंगिक अत्याचार करके उनकी हत्या करने वाली टोली सक्रिय हुयी है ऐसा कहाँ जा रहा है. जिसकी जाँच पुलिस कर रही है.