नागपुर: पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर एक शख़्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को धर्मपेठ के ट्राफिक चिल्ड्रन पार्क के पास स्थित सुलभ शौचालय की पानी की टंकी में छिपा दिया. बताया जा रहा है कि हत्या 3-4 दिन पहले की गई थी. आरोपी पति अस मामले में काफ़ी देर तक गुमराह करते हुए बताता रहा कि उसकी पत्नी मायके गई हुई है. अचानक इस मामले का ख़ुलासा हुआ जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रकला यादव (38) है. जबकि आरोपी पति चालीस साल का राज यादव है. बता दें कि दोनों पति पत्नी इस सुलभ शौचालय की देखरेख करते थे.
मामले का ख़ुलासा तब हुआ जब सुलभ शौचालय के नल से पानी कम दबाव में आ रहा था, शौचालय बंद था इस दौरान शौचालय को चलानेवाली संस्था की ओर से जाँच की गई. संस्था के सदस्य ने जब राज यादव से कम प्रेशर में पानी आने का कारण पूछा तो उसने टंकी में ख़राबी होने की बात कही. इस पर नया मोटर लगाने पर भी पानी का दबाव नहीं सुधरा तो टंकी की जांच करने पर सड़ी गली हालत में शव मिला. राज को इस घटना की जानकारी दिए बिना पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद पुलिस ने राज यादव को गिरफ्तार कर लिया.
शुरुआती पूछताछ में राज ने पुलिस को पत्नी की हत्या के पीछे उसके चरित्र पर संदेह होना बताया.