तलेगांव (श्यामजीपंत)। तलेगांव से मोर्शी (अमरावती) में ऑटोरिक्शा से ले जा रहे हथियार तथा ऑटोरिक्शा मोर्शी पुलिस ने बरामद किया. इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तलेगांव के कुछ लोग तलवार, गुप्ती, चाकू का व्यवसाय करते है. इसमें से ही श्रुगलसिंग बादलसिंग बावरी, बादलसिंग सोनसिंग बावरी ने गांव के ही ऑटोरिक्शा क्र. एम.एच.32 बी. 8664 के चालक सैजादखान मुजफ्फर खान का ऑटोरिक्शा भाड़े से करके सभी अवजार मोर्शी व सालबर्डी में बेचने के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच सोमवार शाम के दौरान सिंभोरा गाव के समीप मोर्शी पुलिस द्वारा वाहन जांच कार्रवाई शुरू थी. इस दौरान उक्त ऑटोरिक्शा की जांच की गई. जहां जांच के दौरान ऑटोरिक्शा में एक प्लास्टिक के बोरे में पांच तलवारें, 10 गुप्तियां तथा चाकू जैसे घातक हथियार पाए गए. कार्रवाई में ऑटोरिक्शा समेत सभी हथियार बरामद किये गए वहीं इस मामले में तलेगांव निवासी आरोपी ऑटोरिक्शा चालक सैयद खान (35), श्रुगलसिंग बावरी (25) बदलसिंग बावरी (45) को आर्म्स अॅक्ट 4/25 और मुंबई पुलिस कायदा 135 के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस सन्दर्भ में मोर्शी पुलिस ने तलेगांव आकर तलेगांव पुलिस से संपर्क किया. आगे की जांच मोर्शी पुलिस कर रही है.
File pic