Published On : Mon, Jun 8th, 2015

कोंढाली : मुख्यमंत्री ने लिया जलयुक्त शिवार निर्माण कार्यों का जायजा

Advertisement

CM in Kondhali  (2)
कोंढाली (नागपुर)। संपूर्ण राज्य में हमेशा जल संकट बना रहता है. इस जल संकट पर मात करने के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा जलयुक्त शिवार अभियान राज्य शासन द्वारा शुरू किया है. इस जलयुक्त शिवार अभियान द्वारा किसानों को अधिक फायदा होगा. इसलिए जलयुक्त शिवार को प्राथमिकता दी गई है. इस अभियान की सफलता के लिए संपूर्ण राज्य शासन-प्रशासन प्रयास कर रहा है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर जिले के काटोल तहसील के बोरगांव तथा पांजरा क्षेत्र के जलयुक्त शिवार अभियान के नालों की गहराई किये जाने का जायजा लिया. बोरगांव क्षेत्र के नालों में निर्माणधिन नालों की जांच करने के लिए पहुंचकर स्थानीय किसानों से जलयुक्त शिवार के निर्माण कार्यो की जानकारी ली. इस दौरान विधायक डा. आशीष देशमुख तहसीलदार सचिन गोसावी, तालुका कृषि अधिकारी जुनघरे ने जलयुक्त शिवार की जानकारी दी.

CM in Kondhali  (1)
वन विभाग द्वारा जलयुक्त शिवार को गंभीरता से लेने के लिए सी.सी.टी. के निर्माण करने की सुचना मुख्यमंत्री ने दी. इस अवसर पर बोरगांव द्वारा के सरपंचा प्रमिला भोंगले, पांजरा फाटे के सरपंच संजय सावरकर ने भी मुख्यमंत्री को जलयुक्त शिवार क घटनास्थल पर ही सत्कार किया.

Wenesday Rate
Wednesday01 Jan. 2025
Gold 24 KT 76,900 /-
Gold 22 KT 71,500 /-
Silver / Kg 86,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस दौरान पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक डा. आशीष देशमुख विभागीय आयुक्त अनूप कुमार जिलाधिकारी सचिन कर्वे, कृषि जिलाधिकारी, डा. अर्चना कडू, काटोल के एसडीओ सचिन गोसावी, न. रमेश कोलपे, तहसील कृषि अधिकारी जुनघरे, बिडिओ अशोक खोड, सह बिडिओ संजय पाटिल, पूर्व सभापति शेषराव चाफले समेत जलयुक्त शिवार संबधित सभी छह विभागों के विभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे के उपस्थित थे.

Advertisement