Advertisement
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) में आज बड़ी संख्या में कर्मियों, उनके परिवार जनों और घरेलू कार्यों में सहयोग करने वालों ने कोविड-19 टेस्ट करवाया।
उल्लेखनीय है कि वेकोलि प्रबंधन ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए नागपुर महानगर पालिका (NMC) के सहयोग से स्थानीय कोल क्लब में आज दो दिवसीय कोविड टेस्ट कैंप लगवाया।
इस जांच शिविर में लाभान्वित लोगों ने वेकोलि प्रबंधन , चिकित्सा विभाग और मनपा के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रबंधन ने कल 01 अप्रैल, 2021 को भी कोल क्लब में आयोजित इस जांच शिविर का लाभ उठाने की अपील की है और कोरोना प्रोटोकॉल के शासकीय नियमों का पालन करते हुए सहयोग की अपील की है।