Advertisement
नागपुर: कृष्णार्पण सेवा संस्थान के तत्वावधान में व भागवताचार्य पंडित नंदकिशोर पांडेय के मार्गदर्शन में गुरूपूर्णिमा की पूर्व संध्या पर आराधना काॅलोनी व निर्मल काॅलोनी, नारा रोड पर पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर पर्यावरण जागृति रैली भी निकाली गई. रैली में घर-घर पेड़ लगाना है, पृथ्वी को बचाना है का स्लोगन दिया गया.
सफलतार्थ उत्तर नागपुर प्रभाग 1 के अध्यक्ष खुशाल डोईफोडे़, के.एम. पांडेय, होलूलाल पटेल, देवेंद्र राय, उमेश चैकसे, महेंद्र चैकसे, सुभाष कुलश्रेष्ठ, अतुल गुप्ता, अनंत सिंह, पी लक्ष्मणराव, गुरूनाथ, सुशील पांडेय, हरीश मेश्राम, मुन्ना लाल यादव, सुरेश गणवीर, लालचंद्र मिश्रा, गुरूप्रसाद बिनकर, दीपक सोनेकर, गणेश शरणागत, आर. यू. नंदनवार, एस. के सनोडिया व बड़ी संख्या में महिला मंडल ने उपस्थित रहकर अथक प्रयास किया.