Published On : Fri, Mar 25th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

वाठोड़ा में मजदूर की हत्या, मोबाइल फोड़ने पर 15 वर्षीय किशोर ने मारा

Advertisement

नागपुर. वाठोड़ा परिसर में बुधवार देर रात एक मजदूर की हत्या हुई. मोबाइल फोड़ने को लेकर साथ रहने वाली किशोर ने उसपर लाठी से प्रहार कर जख्मी कर दिया. प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी मजदूर सो गया और गुरुवार की सुबह मृतावस्था में पाया गया. मृतक सलीराम उर्फ रिंकू कुमार (31) बताया गया. पुलिस ने 15 वर्षीय किशोर को हिरासत में ले लिया. सलीराम और किशोर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले है. अन्य मजदूरों के साथ बिडगांव के रेणुका माता मंदिर के समीप स्थित एक कारखाने में काम करते थे और वहीं रहते थे.

बुधवार की रात सलीराम को गांव में रहने वाले अपने परिजनों को फोन कॉल करना था. उसने किशोर से मोबाइल मांगा. वह अक्सर किशोर के मोबाइल से कॉल करता था. इसीलिए किशोर ने फोन देने से मना कर दिया. इस बात पर दोनों की बहस हो गई. साथ बैठकर दोनों ने शराब पी. कुछ देर बाद सलीराम ने चार्जिंग पर लगा किशोर का फोन लिया. अपने परिजनों को कॉल करने के बाद मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया.

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

फोन खराब होने से किशोर आग बबूला हो गया. उसने पास पड़ी लाठी उठाकर सलीराम के सिर पर प्रहार किया. 2 बार प्रहार होने से सलीराम का सिर फट गया और खून की धार लग गई. साथ काम करने वाले मजदूरों ने किशोर को फटकार लगाई. चोट ज्यादा गहरी नहीं होगी सोचकर उसे अस्पताल नहीं ले जाया गया. किशोर को भी अपनी गलती समझ आ गई. उसने खुद सलीराम के सिर पर हल्दी का लेप लगा दिया. सभी भोजन करके सोने चले गए.

रात में सोते-सोते ही सलीराम की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह अन्य मजदूर उठ गए लेकिन सलीराम सो रहा था. उसे जगाने का प्रयास किया गया लेकिन जान जा चुकी थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही वाठोड़ा की थानेदार आशालता खापरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सलीराम के परिजनों को जानकारी दी गई. पीआई खापरे ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर विधि संर्घष किशोर को हिरासत में लिया गया है. नियमानुसार उसे बाल न्याय मंडल के समक्ष पेश किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement