Advertisement
तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)। जिला परिषद अंतर्गत चलाई जानेवाली उर्दू माध्यम की स्कूल में दो वर्ष से शिक्षकों की कमी होने से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है. जिससे अभिभावकों में चिंता का वातावरण निर्माण हो रहा है. शिक्षण विभाग की उदासीनता से शाला, गांव स्तर पर संबंधित अधिकारियों का ध्यान नही है ऐसा दिख रहा है.
कोई-कोई उर्दू स्कूल में उर्दू भाषा का ज्ञान नही होने से मराठी माध्यम के शिक्षक कार्यरत है. तलेगांव के उर्दू स्कूल में 8 वी. तक कक्षा है. लेकिन यहा शिक्षक नही है. जिससे उक्त कक्षा बंद होने के मार्ग पर है. उर्दू स्कूल अल्प संख्यांक होकर समाज में शैक्षणिक स्तर पर कम है. उसमे भी शिक्षकों की कमी चिंता का सबब है.