यवतमाल। लड़कियों की ब्लू फिल्म निकालकर खंडणी वसुल करने के आरोपी लल्या अरूण गजभिये ने कल रात 10 बजे एक अन्य महिला को छेड़छाड़ कर चाकू घोप दिया. जिससे संतप्त लोगों ने उसके कपडे निकालकर अरमान से पिटाई की. जिसके बाद उसे वडगावरोड थाने में ले गए. मगर वहां तैनात पुलिस अधिकारीयों ने गुनाह दर्ज करने से इंकार कर दिया. जिसके चलते संतप्त लोगों ने लल्या की गाडी की तोड़फोड़ कर दी. लोगों का रौद्ररूप देखकर फिर गुनाह दर्ज किया गया. मगर उसमें भी भादंवि की धारा 307 लगाने के स्थान पर मात्र भादंवि की धारा 326 लगाई गई. इसके अलावा छेड़छाड़ के लिए धारा 354 भी लगाई गई. यह घटना आधुतवाडी क्षेत्र के गणपती अपार्टमेंट के सामने घटी.
घटना के समय महिला अकेली जा रही थी. उसका आरोपी ने हाथ पकड़कर लॉज पर जायेंगे ऐसा बोलकर जबरदस्ती शुरू की. उसने आवाज करते ही संतप्त हुए लल्या ने उसके पेट और हाथ पर चाकू मारकर घायल किया. जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने उसकी अरमान से पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. मगर पुलिस अधिकारी भी उसे बचाते हुए नजर आए, उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए भी आनाकानी कर रहे थे. लल्या का बाप अरूण गजभिये शहर का वकील है, जिससे उसके रिश्ते पुलिसवालों से करीबी होने के कारण यह दया आरोपी पर बताई जा रही थी. इसके पहले ब्लू फिल्म निकालकर वसुली करने के आरोप में उसे कई महिनो तक जेल में रखा गया था. वहां कंडीशनली बेल पर बाहर आया था. जिससे उसका अच्छा वर्तन की उम्मीद की गई थी. मगर फिरसे उसने चाकू की नोक पर छेड़छाड़ शुरू कर दी.