Published On : Mon, Apr 18th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

हनुमान जन्मोत्सव उपलक्ष में हिन्दू एकता मंच द्वारा सबसे बड़ी बाइक रैली

Advertisement

हिन्दू एकता मंच द्वारा बाइक रैली , महाआरती और साथ महा प्रसाद का आयोजन किया गया !

इस बाइक रैली को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किया गया , रैली की शुरुवात सुबह 10 बजे टेका नका माता मंदिर से हुई , हजारो हिन्दू जागरूक नागरिको ने इस बाइक रैली में हिस्सा लिया ! बाइक रैली टेका नका से शुरू होकर इंदोरा चौक से होते सदर गयी .

Advertisement
Wenesday Rate
Friday 27 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,800/-
Gold 22 KT 71,400/-
Silver / Kg 89,100/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वहां से पूनम चैम्बर से होते कड़बी चौक पे रैली का समापन किया गया . रैली के बाद , हनुमान जी की महा आरती की गयी ! कड़बी चौक में महाप्रसाद का भी आयोजन आयोजकों द्वारा किया गया .

इस रैली को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया .

Advertisement