Published On : Sat, May 11th, 2019

लक्ष्मीनगर: नशे में धुत कारचालक ने दोपहिया वाहनचालकों को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर

नागपुर- शनिवार को लक्ष्मीनगर में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. शराब के नशे में धुत स्विफ्ट कार के ड्राइवर ने 4 से 5 दुपहिया वाहनचालकों को टक्कर मार दी. जिसके कारण सभी जख्मियों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार रात 12 बजे के दौरान स्विफ्ट कार आठ रस्ता चौक की दिशा से आ रही थी. पहले कारचालक ने इस चौक पर एकदोपहिया वाहनचालक को उड़ाया. जब नागरिकों ने इसे हाथ दिखाकर रोकने की कोशिश की तो उसने कार को और तेज भगाते हुए अशोक होटल के सामने 2 से 3 वाहनचालकों को टक्कर मारी. आगे जाकर कर ड्राइवर ने डिवाइडर को टक्कर मारी और कार रुक गई.

Gold Rate
Wednesday 05 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,400 /-
Gold 22 KT 78,500 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

हादसे के बाद कारचालक को बाहर निकाला तो वह भी जख्मी था और शराब के नशे में था. नागरिकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कारचालक को हिरासत में लिया है. कार से जख्मी हुए लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इनमे से दो को छुट्टी मिल गई है. जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement