Published On : Wed, Nov 4th, 2020

सावनेर पोलिस स्टेशन अंतर्गत खुलेआम चल रहे सट्टा अड्डे पर एल.सी.बी. का छापा

Advertisement

शॉर्टकट के ज़माने में अगर खुलेआम ऐसा पैसा कमाने के लिए रास्ता मिल जाए तो किसे रास नहीं आता। वैसे भी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की कामना हर वर्ग के लोगों की रहती है जिसने मुख्या रूप से युवा वर्ग को अपनी चपेट में ले रहा है शायद यही कारण है कि सावनेर शहर में बड़ी संख्या में लोगों सट्टे के जाल में फसते जा रहे है

इससे और किसी को फायदा हो या नहीं , लेकिन इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के जरुर वारेन्यारे हो रहे है सावनेर पुलिस थाना अंतर्गत धापेवाद में खुलेआम सट्टा (मटका जुआ) खेल चलने की गुप्त जानकारी स्थानिक गुन्हे शाखा के पुलिस अधिकारी को मिली थी. जिसके तहत स्थानिक गुन्हे शाखा के पोलीस उपनिरीक्षक नरेंद्र गौरखेडे ने अपने दल के साथ तिन अलग अलग अड्डों पर छापामार कार्रवाई कर १८१७०/- रुपए व सामग्री जब्त की. यह कार्रवाई ०३ नोवेम्बर की दोपहर को की गई. इस छापे में सट्टा (मटका) चलानेवाले ६ लोगो को रंगेहाथ पकडा गया.

Today’s Rate
Tuesday 05 Nov. 2024
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200/-
Silver / Kg 94,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सूत्रों के अनुसार स्थानिक गुन्हे शाखा को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर धापेवाड़ा सावनेर पोलीस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत खुलेआम सट्टा (मटका) जुआ खेल शुरू है, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई थी. जिसके आधार नागपूर ग्रामीणचे पोलीस अधीक्षक श्री. राकेश ओला,अपर पोलीस अधीक्षक श्री.राहुल माकणीकर , स्थानिक गुन्हे शाखेचे पोलीस निरीक्षक श्री. अनिल जिट्टावार इनके मार्गदर्शन में पोलीस उपनिरीक्षक नरेंद्र गौरखेडे,सहा.पोउपनि बाबा केचे, पो.ह- चंद्रशेखर घडेकर,नीलेश पो.शि रोहन चापोशि अमोल कुथे सह दल ने तीन अलग अलग अडडों छापामार कार्रवाई कर इसमे लिप्त ६ लोगों को धर दबोचा है ,

नाम १) विलास महादेव डहाके,धापेवाडा २)ज्ञानेश्वर यादवराव माने ,धापेवाडा ३) सूरज गणेश धुरिया,बोरगांव ४) विलास कनु वालके, पिपला ५) ईश्वर गोपालराव येवलकर,धापेवाडा ६) अजीम खान अमीर खान पठान ,धापेवाडा को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया. उसकी तलाशी लेने पर वरली सट्टा मटका सामग्री , नगद व मोबाईल ऐसा कुल १८१७०/- रुपए की सामग्री जब्त की. आरोपी के खिलाफ सावनेर पुलिस स्टेशन में धारा 12(अ) मुंबई जुआ कानून के मामला दर्ज किया गया है .

Advertisement