Advertisement
गोंदिया: गोंदिया जिले के गोरेगांव तहसील में वनपरिक्षेत्र अंतर्गत मुरदोली ग्राम में तेंदुए ने दो पर अटैक कर अपनी जान बचाने घर में घुस गया है। इस घटना में मुरदोली निवासी राजकुमार सलामे व रंजीत कोडवते घायल हो गए है। दोनों को जिला चिकित्सालय गोंदिया में उपचार हेतु भर्ती किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव वनविभाग के आरएफओ जाधव, वन्यजीव नागझिरा के सचिन शिंदे घटनास्थल पर पहुंचकर सुरज आहाके के घर में घुसे तेंदुए को निकालने के लिए रेस्क्यु ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुआ वनविभाग के पिंजरे में कैद हो सका ।