Advertisement
लगा बिजली का झटका
घाटंजी (यवतमाल)। यहां के सोनखास में नए बिजली तार जोड़ने का कार्य कर रहे मजदुर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई. यह 13 मई को घटी. दिनेश वामन राठोड (35) येरमल निवासी मृतक है. इस घटना की शिकायत पारवा पुलिस में दर्ज की गई है. इस घटना से परिसर में हड़कम्प मचा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिसर में बिजली के तार जोड़ने का कार्य एक निजी संस्था ने लिया है. लेकिन बिजली आपूर्ति शुरू ही थी. जिससे बिजली के खंबे पर कार्य करने रहे दिनेश का बिजली की तारों को स्पर्श हो गया और दिनेश को बिजली का जबरदस्त झटका लगा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. माँ, पत्नी, बेटा, बेटी ऐसा दिनेश का परिवार है. अचानक दिनेश की मौत से दिनेश के परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है. इस घटना में पुलिस क्या कार्रवाई करती है इसकी ओर जनता का ध्यान लगा हुआ है.