Advertisement
नागपुर: ट्रेनों में शराब तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्लेटफार्म 2 के इटारसी छोर से एक महिला को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से विदेशी शराब की 5 बड़ी बोतलें जब्त की गई जिसकी कुल कीमत 6810 रुपये आंकी गई.
आरोपी महिला का नाम चंद्रपुर निवासी वर्षा दिनेश अठले (24) बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे आरपीएफ के गश्ती दल ने वर्षा के बैग का वजन देखकर पूछताछ की. वह घबरा गई जिससे शक और गहरा गया.
बैग खोलकर देखने पर उसमें शराब की बोतलें मिली. तुरंत सारा माल जब्त कर वर्षा को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त कार्रवाई सीनियर डीएससी सतीजा के मार्गदर्शन में पीआई वानखेड़े, एपीआई जीएस एडले, उषा तिग्गा, विकास शर्मा, सुषमा ढोमने आदि द्वारा पूरी की गई.