Published On : Fri, Feb 16th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

नेताजी नगर स्थिति वृंदावन धाम पर देवी भागवत कथा गंगा में शिव -पार्वती विवाह प्रसंग पर मगन होकर झूमते रहे श्रोता श्रद्धालु

देवी भागवत कथा संस्कारों की पाठशाला है -श्रद्धेय नंदकिशोर जी पांडेय
Advertisement


नागपुर शहर नेताजी नगर स्थिति वृंदावन धाम में स्नेहा -मनीष मिश्रा के तत्वावधान में समाज एवम् लोक कल्याण के लिए श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा के दिव्य आध्यात्मिक अनुष्ठान महोत्सव में आज सप्तम दिवस की कथा संपन्न हुई।व्यास पीठ पर शुसोभित मध्यभारत के विख्यात देवी भागवत महापुराण कथा के वक्ता श्रद्धेय नंदकिशोर जी पांडेय के द्वारा सप्तम दिवस की कथा में हरिश्चंद्र चरित्र, शाकंभरी अवतार, दुर्गा अवतार एवं शिव – पार्वती विवाह महोत्सव की कथा सुनाई गई।पूज्य व्यास जी ने शर्याति की पुत्री सुकन्या चरित्र को बताते हुए कहा कि कैसे सुकन्या ने तपस्या कर रहे च्यवन ऋषि की आंखे भूल से फोड़ दी थी।और फिर सुकन्या ने पिता की आज्ञा से ऋषि के कहने पर बूढ़े और अंधे ऋषि से विवाह कर लिया।और फिर सुकन्या ने पतिव्रता के तप से अश्वनी कुमार के द्वारा अपने पति को युवा और सुंदर शरीर और आंख की दृष्टि को प्राप्त करा दिया।अगर संस्कार अच्छे है तो कुछ भी असंभव नहीं है।व्यक्ति को कथा सुननी चाहिए क्योकि कथा सुनने,पढ़ने से जीवन में संस्कार आते है।आज शिव पार्वती विवाह के प्रसंग की कथा बताते हुए पूज्य व्यासजी ने कहा कि शिव पार्वती विवाह की महिमा बड़ी अद्भुत है। व्यास जी ने कहा कि वेदों में विवाह की जैसी रीति कही गई है महामुनियों ने शिव विवाह में वह सभी रीति करवाई। पर्वत राज हिमांचल ने हाथ में कुश लेकर तथा कन्या का हाथ पकड़ कर उन्होंने अपने पुत्री भवानी शिव जी को समर्पण किया।

पानि ग्रहण जब कीन्ह महेशा।
हिय हरशे तब सकल सुरेशा।।
वेद मंत्र मुनिवर उच्चरही।
जय जय जय शंकर सुर करही।।

पूज्य व्यास जी ने कहा कि जब शिवजी ने पार्वती का पानि ग्रहण किया तब सब देवता हृदय से बड़े हर्षित हो जाते है। श्रेष्ठ मुनिगण वेद मत्रों का उच्चारण करने लगे। और देवता शिवजी की जय-जय कर करने लगे। अनेक प्रकार के बाजे बाजने लगे आकाश से नाना प्रकार के फूलों की वर्षा होती है। शिव पार्वती का विवाह संपन्न हो गया। सारे ब्राह्मड में आनंद भर गया। दासी, दास, रथ, घोड़े, हाथी गाये, वस्त्र और मणि अनेक प्रकार की वस्तुएं अन्न ,सोने का बर्तन शुभ शगुन के रूप में दहेज दिया गया जिसका वर्णन नहीं हो सकता है।भवानी के पिता हिमांचल हाथ जोड़कर कहा कि हे शंकर जी आप पूर्ण काम है मैं आपको क्या दे सकता हूं इतना कह कर शिव के चरण पकड़ लेते हैं। तब कृपा के सागर शिव जी ने अपने ससुर का सब प्रकार से समाधान करते हैं।फिर प्रेम से परिपूर्ण हृदय मैंना जी ने शिव जी का चरण पड़कर कहा कि हे नाथ यह उमा मुझे मेरे प्राणों के समान प्रिय है इसके सब अपराधों को क्षमा करते रहिएगा। तब शिव जी ने बहुत तरह से अपनी सास को समझाया।और फिर माता ने पार्वती को बुलाकर गोद में बिठाकर सुंदर सीख देती है। व्यास जी ने कहा कि शिव पार्वती विवाह के पावन चरित्र की कथा को जो भी मनुष्य सुनता, पढता,गाता और कहता है, उसको अपने आचरण में उतरता है। उसके सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं उसे धन्यादि,पुत्रादि एवं विद्या आदि की प्राप्ति सहज ही हो जाती है। आज शिव पार्वती प्रसंग पर कथास्थल वृंदावन धाम में विभिन्न अलौकिक झांकियां एवं साक्षात शिव बारात के समान वेशभूषा में बारातियों की मनोहर झांकी के अद्भुत दर्शन दिखाए गए और विधिवत तरीके से ब्राह्मण पंडितों के द्वारा वेद मत्रों एवम वेद रीति से शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें शिव तांडव, ढोल ताशो की गर्जना, पटाखों की गूंज एवं फूलों की होली शिव पार्वती विवाह के महोत्सव में बहुत ही आकर्षक एवं आनंद देने वाला रहा।जिसमें लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमते गाते और नाचते हुए आनंद लेते रहे।

Today’s Rate
Sat 16 Nov. 2024
Gold 24 KT 74,500 /-
Gold 22 KT 769,300 /-
Silver / Kg 89,300/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आज के दिव्य अवसर पर आचार्य प्रवर सत्य प्रकाश जी पांडेय,अचार्य गिरीश जी गौतम, आचार्य कृष्ण मुरली पांडेय,आचार्य पंकज जी द्विवेदी,अचार्य कन्हैया लाल जी पांडेय,आचार्य दिवाकर शांडिल्य,आचार्य आदर्श जी (राहुल) उर्मलिया,आचार्य अजय जी शुक्ल, नगर सेविका आभा जी पांडेय,रजनी जी मिश्रा,जय प्रकाश जी मिश्रा,राजेश जी मिश्रा,मोहन जी मलानी,पैलेस जोशी, गिरीश मालानी, दिनेश जी गोयल,नगरवासी गणमान्य नागरिक,नारीशक्तियां,बालगोपालवयोवृद्ध,साधकगण एवम् अनेक विभूतियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Advertisement