नागपुर : स्थानीय सरकारी क्वार्टर में बडे पैमाने पर कारतूस बरामबद की गई है। इसमें जिंदा कारतूस का भी समावेश है। बंद सरकारी क्वाटर्स में कारतूस मिलने से खलबली मच गई है। नागपुर अजनी रेलवे के समीप क्वार्टर के गटर से तथा पड़ोसियों के जमीन से बड़े पैमाने पर कारतूस पकड़ा गया है।
इनमें कुछ कारतूस का उपयोग किया गया है, तो कुछ कारतूस क्वार्टर्स के परिसर में पाए गए है। जिस क्वार्टर से कारतूस बरामद किये गए है वह क्वार्टर तीन महिने से बंद है। पुलिस जांच कर रही है कि इतने बड़े पैमाने में यह कारतूस कहा से आए। इस मामले से मुख्यमंत्री के शहर में पुलिस विभाग की लापरवाही फिर एक बार सामने है।