Advertisement
नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर जिंदा कारतूस मिलने से मची हड़कंप मच गया. स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर कुल 98 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि मेंटेनेन्स विभाग को अचानक मिले इन कारतूसों की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र के रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट घोषित किया गया था. इस दौरान खुफिया एजेंसियों का कहना था कि महाराष्ट्र में आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. लिहाजा राज्य परिवहन की बस में चैकिंग के दौरान आईईडी बम भी बरामद हुआ था. पुलिस बरामद हुए कारतूसों को ऐसी ही किसी घटना की संभावना से जोड़कर भी जांच कर रही है.