Published On : Wed, Feb 1st, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Budget 2023 Live: कैबिनेट की मंजूरी के बाद निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं आम बजट

Advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) बुधवार को संसद में बजट 2023-24 पेश करेंगी. लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट है. वित्त मंत्री का यह पांचवां बजट होगा. इससे पहले मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2023-24 में 6.5% की दर से बढ़ेगी, जबकि इस वित्त वर्ष में यह 7% और 2021-22 में 8.7% थी. भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है. हालांकि, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. आर्थिक समीक्षा 2022-23 में मंगलवार को यह अनुमान जताया गया.


पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म किया


9 से 12 लाख पर दोना होगा 15 फीसदी टैक्स

Gold Rate
Friday 07March 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

7 लाख की कमाई पर नहीं देना होगा कोई टैक्स


नई टैक्स व्यवस्था का एलान- 3 से 6 लाख की कमाई पर 5 फीसदी टैक्स


6 से 9 लाख की कमाई पर देना होगा 10 फीसदी टैक्स


निजी टैक्स में 5 अहम घोषणाएं


वेतन भोगियों के लिए आयकर में छूट का एलान


नए टैक्स सिस्टम में 7 से घटाकर 5 टैक्स स्लैब


सोने-चांदी का इस्तेमाल करके बनाए जाने वाले सामान महंगे हो जाएंगे- वित्तमंत्री


3 करोड़ के टर्नओवर वाले एमएसएमई को टैक्स में मिलेगी राहत- वित्तमंत्री


एमएसएमई को टैक्स में छूट दी जाएगी- वित्तमंत्री


आयकर की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख की गई.


गोल्ड- सिल्वर के सामानों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई जाएगी- वित्तमंत्री


रिटर्न के लिए दोबारा फॉर्म जारी किया जाएगा- वित्तमंत्री


आयकर रिटर्न को लगातार आसान किया जा रहा है- वित्तमंत्री


वित्तीय घाटा जीडीपी के 5.9 फीसदी पर रहने का अनुमान- वित्तमंत्री


देसी मोबाइल फोन, कैमरा और लेंस सस्ते होंगे- वित्तमंत्री


महिलाओं के लिए बचत योजना का एलान- वित्तमंत्री


कुछ मोबाइल फोन और कैमरे के लेंस सस्ते होंगे- वित्तमंत्री


इलेक्ट्रिक वेहिकल भी होंगे सस्ते- वित्तमंत्री


महिला सम्मान योजना 2025 तक चलेगी- वित्तमंत्री


महिला बचत योजना में 2 लाख तक मिलेगी छूट- वित्तमंत्री


आईएफएससी एक्ट में बदलाव किया जाएगा- वित्तमंत्री


आरबीआई एक्ट में बदलाव किया जाएगा- वित्तमंत्री


बुजुर्गों के लिए बचत की सीमा तीस लाख- वित्तमंत्री


बैंकिंग एक्ट में बदलाव पर विचार- वित्तमंत्री


बैंकिंग सेक्टर के लिए सरकार की नई योजना- वित्तमंत्री


डिजिटल पेमेंट 70 फीसदी बढ़ा- वित्तमंत्री


निवेशकों के हितों की रक्षा पर रहेगा जोर- वित्तमंत्री


वैल्यू के हिसाब से डिजिटल लेन-देन 91 फीसदी बढ़ा- वित्तमंत्री


47 लाख युवाओं को तीन साल तक भत्ता देंगे- वित्तमंत्री


‘एक जिला, एक उत्पाद’ को बढ़ावा दिया जाएगा.
30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनेंगे.


दुनिया में श्रीअन्न का भारत सबसे बड़ा उत्पादक- वित्तमंत्री


1 करोड़ किसानों से नेचुरल फॉर्मिंग कराई जाएगी- वित्तमंत्री


प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को हटाया जाएगा- वित्तमंत्री


1 करोड़ किसानों से नेचुरल फॉर्मिंग कराई जाएगी- वित्तमंत्री


वैकल्पिक फर्टिलाइजर के लिए नई स्कीम- वित्तमंत्री


लैब में बने हीरे के क्षेत्र में रोजगार बढ़ेंगे- वित्तमंत्री


PAN मुख्य आधार होगा- वित्तमंत्री


कारोबार शुरू करने का


2070 तक शून्य कार्बन का लक्ष्य- वित्तमंत्री


5G के लिए बनाई जाएंगी 100 प्रयोगशालाएं- वित्तमंत्री


कोरोना प्रभावित कारोबारियों को राहत दी जाएगी- वित्तमंत्री


ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,700 करोड़- वित्तमंत्री


ई- न्यायालय के लिए 7,000 करोड़ का फंड तैयार किया जाएगा- वित्तमंत्री


फेल हो चुकी एमएसएमई के लिए रिफंड स्कीम लाई जाएगी- वित्तमंत्री


ई-न्यायालय योजना का फेज -3 शुरू किया जाएगा- वित्तमंत्री


अब नगर निगम अपना बांड ला सकेंगे- वित्तमंत्री


कारोबार में केवाईसी को आसान बनाया जाएगा- वित्तमंत्री


कारोबार में वन स्टॉप समाधान पर जोर होगा- वित्तमंत्री


हेलीपोर्ट्स और एयरोड्रोम भी बनाए जाएंगे- वित्तमंत्री


डिजिलॉकर का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा- वित्तमंत्री


पहचान पत्र के तौर पर PAN मान्य होगा- वित्तमंत्री


एकीकृत फाइलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी- वित्तमंत्री


50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे- वित्तमंत्री


किसानों के लिए लोन में छूट जारी रहेगी- वित्तमंत्री


केवाईसी की प्रक्रिया आसान की जाएगी- वित्तमंत्री


कैपिटल निवेश जीडीपी का 3.3 फीसदी होगा- वित्तमंत्री


रेलवे में निजी क्षेत्र की भागीदारी होगी- वित्तमंत्री


किसानों को डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी- वित्तमंत्री


स्टार्टअप के लिए कृषि फंड बनेगा- वित्तमंत्री


रेलवे में 100 नई अहम योजनाओं की पहचान की गई- वित्तमंत्री


रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट- वित्तमंत्री


रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75,000 करोड़ का प्रावधान- वित्तमंत्री


महामारी के बाद निवेश में इजाफा हुआ- वित्तमंत्री


इन्फ्रा पर खर्च 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ किया गया- वित्तमंत्री


एकलब्य स्कूल के लिए 38,800 शिक्षकों की बहाली- वित्तमंत्री


पीएम आवास योजना का खर्च 66 फीसदी बढ़ा- वित्तमंत्री


कर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़ आवंटित- वित्तमंत्री


पीएम आवास योजना का खर्च 7900 करोड़- वित्तमंत्री


साक्षरता अभियान से जुड़े एनजीओ को मदद दी जाएगी- वित्तमंत्री


पीपीपी मॉडल से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा- वित्तमंत्री


मेडिकल उपकरणों के लिए मल्टी इक्विपमेंट स्कूल होंगे- वित्तमंत्री


शहरों में नालों की सफाई की नई योजना- वित्तमंत्री


आईसीएमआर लैब की संख्या देशभर में बढ़ाई जाएगी- वित्तमंत्री


भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा- वित्तमंत्री


चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को मौका दिया जाएगा- वित्तमंत्री


यह बजट अगले साल का ब्लू प्रिंट है- वित्तमंत्री


2014 से 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले गए- वित्तमंत्री


2047 तक एनेमिया उन्मूलन का लक्ष्य- वित्तमंत्री


बागवानी योजनाओं के लिए 2200 करोड़- वित्तमंत्री


मोटे अनाज को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर रहेगा- वित्तमंत्री


रोजगार पैदा करने पर रहेगा सरकार का जोर- वित्तमंत्री


मोटे अनाज का वैश्विक केंद्र बनेगा भारत- वित्तमंत्री


युवाओं को कृषि स्टार्टअप में वरीयता दी जाएगी- वित्तमंत्री


किसानों की खेती के लिए विशेष फंड- वित्तमंत्री


किसानों की फसल का सही दाम दिलाने में मदद की जाएगी- वित्तमंत्री


कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा- वित्तमंत्री


सबका साथ, सबका विकास पर होगा सरकार का जोर- वित्तमंत्री


सरकार का जोर समावेशी विकास पर होगा- वित्तमंत्री


पर्यटन में रोजगार के मौके मिलेंगे- वित्तमंत्री


पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं- वित्तमंत्री


ग्लोबल एजेंसियों ने भारत की अर्थव्यवस्था का लोहा माना- वित्तमंत्री


ग्रामीण योजनाओं में असाधारण कामयाबी मिली- वित्तमंत्री


सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है- वित्तमंत्री


बजट के जरिए 100 साल की रूप रेखा तैयार की गई- वित्तमंत्री


जी-20 अध्यक्षता भारत के लिए बहुत बड़ी बात है- वित्तमंत्री


गरीबों को खाद्य सुरक्षा मुहैया कराई गई- वित्तमंत्री


पीएम सुरक्षा योजना से 44 करोड़ लोगों को लाभ मिला- वित्तमंत्री


महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण किया गया है- वित्तमंत्री


80 करोड़ लोगों को 28 महीने तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की गई है- वित्तमंत्री


भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था- वित्तमंत्री


दुनिया में सुस्ती के बाद भी हमारी विकास दर 7 फीसदी पर है- वित्तमंत्री


डिजिटल लेन-देन में बढ़ोतरी हुई- वित्तमंत्री


दुनिया में मंदी है और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है- वित्तमंत्री


कारोबार और निवेश के लिए देश में अनुकूल माहौल है- वित्तमंत्री


प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से ज्यादा हुई- वित्तमंत्री


उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहा है भारत- वित्तमंत्री


यह अमृतकाल का बजट है- वित्तमंत्री


पिछड़े वर्ग, महिलाओं और गरीबों को विशेष ध्यान रखा गया.


कैबिनेट की मंजूरी के बाद पेश किया जा रहा है बजट


अमृतकाल में पेश किया जा रहा है बजट


वित्तमंत्री ने बजट भाषण में किया पीएमजीकेवाई का जिक्र


बजट पेश कर रही हैं निर्मला सीतारमण


बजट को मिली कैबिनेट की मंजूरी. संसद भवन में लाई गईं बजट की कापियां


बही-खाता’ के बजाय डिजिटल डिवाइस पर बजट पेश करेंगी सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने हाथों में पारंपरिक ‘बही-खाता’ के बजाय तीसरी बार डिजिटल डिवाइस के साथ 2023-24 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी.


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.


सीतारमण ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, मंत्रिमंडल की अगली बैठक
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, MoS भागवत किशनराव कराड, MoS पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंची, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की पहली कॉपी सौपेंगी.


वित्त मंत्रालय पहुंचीं सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं.


कोविड-19 महामारी के बाद पहला सामान्य बजट
2023-24 का केंद्रीय बजट (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) कोविड-19 के झटके और वैश्विक भू-राजनीतिक घटनाक्रम के बाद पहला सामान्य बजट होगा.


बजट सुबह 11:00 बजे पेश किया जाएगा, जिसमें भारत सरकार निवेश के लिए प्रोत्साहन की पेशकश करते हुए अपने राजकोषीय घाटे को कम करने की संभावना तलाश सकती है.


बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में दिख सकती है तेजी
केंद्रीय बजट से पहले बुधवार को भारतीय शेयर ऊपर की तरफ खुल सकता है, क्योंकि निवेशक बाजार के निकट अवधि के प्रक्षेपवक्र के लिए प्रमुख ट्रिगर्स की तलाश करते हैं.

सिंगापुर एक्सचेंज में सूचीबद्ध भारत का एनएसई स्टॉक वायदा 0.59% बढ़कर 17,857.50 पर 07:42


Advertisement