नागपुर: यूपीएससी ( यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ) द्वारा इंजीनियरिंग सेवा के लिए ली जाने वाली परीक्षा में नागपुर के लोहित कुमार यादव ने टॉप किया है। यह पहला मौका है जब आयईएस ( इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस ) की परीक्षा में शहर के किसी युवा ने यह मुकाम हासिल किया हो । शहर के युवा द्वारा हासिल किये गए इस मुकाम पर महामेट्रो द्वारा उसका सम्मान किया गया। महामेट्रो के मैनेजिंग डॉयरेक्टर बृजेश दीक्षित ने लोहित से मुलाकात कर उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान दीक्षित ने लोहित से उसकी तैयारियों और परीक्षा के मौजूदा पैटर्न पर चर्चा की। उन्होंने आशा जताई की लोहित की कामियाबी शहर के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा देना का काम करेगी।
अपनी सेवाओं के लिए लोहित ने भारतीय रेल दिए जाने की अपील की अपील यूपीएससी से की है। लोहित फ़िलहाल दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी में जुटे है। उनके मुताबिक अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह देश के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन में कार्य करेंगे। वर्ष 2014 में नागपुर के रामदेव बाबा इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने वाले लोहित बीई की परीक्षा में आरटीएम नागपुर विश्विद्यालय के दूसरे टॉपर रहे है।