नागपुर: रेल प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि, गाड़ी संख्या 11202/11201 अजनी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अजनी और गाड़ी संख्या 22135/22136 नागपुर – रीवा – नागपुर एक्सप्रेस में सभी पुराने कोच निकालकर उसके स्थान पर एल. एच. बी कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.
यह एल. एच. बी कोच गाड़ी संख्या 11202 अजनी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स्प्रेस मे अजनी से दिनांक 21/09/2018 से एवं गाड़ी संख्या 11201 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – अजनी में लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 24/09/2018 से साथ ही गाड़ी संख्या 22135 नागपुर – रीवा एक्स्प्रेस मे नागपुर से दिनांक 26/09/2018 एवं गाड़ी संख्या 22136 रीवा – नागपुर एक्स्प्रेस में रीवा से दिनांक 26/09/2018 से जोड़े जाएंगे.
उपरोक्त दोनों ट्रेनें कुल 22 एल. एच. बी कोचेस के साथ चलेगी. रेल्वे ने सभी यात्रियों से इसका लाभ लेने की अपील की है.