लोणार (बुलढाणा)। शहर से एक किमी दुरी पर मेहकर रोड पर स्थीत गजानन महाराज मंदिर के समीप बाइक सवार का नियंत्रण छूटकर दुर्घटना हुई. इसमें दोन माह की बच्ची की मौत हो गई. यह घटना 17 मई की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मराठवाडा के गोरेगाव त. सेनगाव, जि. हिंगोली निवासी खन भोसले अपनी टीव्हीएस सुझुकी क्र.एम.एच.23 जे 9850 से पत्नी और 2 माह की बच्ची गायत्री समेत लोणारा से शारा में अपनी बहन के घर जा रहे थे. इस दौरान मेहकर रोड पर गजानन महाराज मंदिर के समीप मोड़ पर भोसले का बाइक से नियंत्रण छूटा और बाइक की दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में दो माह की गायत्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.