Advertisement
नागपुर– विदर्भ में बाढ़ के कारण 25 हजार से ज्यादा घर उजड़ गए, अभी तक पंचनामा नही किया गया है, अब तक पीड़ितों को भत्ता नही दिया गया है, सरकार द्वारा प्रत्येक पीड़ित को 2.50 लाख रुपए अनुदान दिया जाए, इसमें घर के सामानों की नुकसान भरपाई के लिए अलग से पैसे दिए जाएं.
यह मांग पूर्व ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सरकार से की है.
विदर्भ में सोयाबीन, मौसंबी का नुकसान हुआ है, करीब 2 हजार करोड़ का नुकसान विदर्भ का हुआ है, सरकार की ओर इसकी नुकसान भरपाई देनी चाहिए. लेकिन सरकार ने केवल 16 करोड़ रुपये ही दिए है, इसका बावनकुले ने निषेध किया.