Advertisement
नागपुर– मुफ़्त शिक्षा के अधिकार (RTE ) अंतर्गत शासन द्वारा तिथि के अनुसार 19 मार्च को शाम तक सभी पालकों को संदेश प्राप्त होना था लेकिन
इस विषय में मोहम्मद शाहिद शरीफ़ चेयरमैन आरटीई एक्शन कमेटी तथा वेरिफ़िकेशन ऑफ़िसर ने प्रक्रिया के संदर्भ में प्राथमिक संचालक जगताप से बात की गई तो उन्होंने बताया कि साईट में काम चल रहा है और शासकीय आदेश के अनुसार जानकारी उपलब्ध की जाएगी।
पालकों को साइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी और उन्होंने आग्रह किया है कि पालक ऑनलाइन साइट को देखें जानकारी उसमें भेज दी जाएगी।सभी पालकों से आग्रह है कि अब सरकारी व्यवस्था के कारण लॉटरी के संदेश आने में विलंब हो रहा है कृपया शासन का सहयोग करें।