नागपुर: एम9 ग्रुप महाकाल महाशिवरात्रि के अवसर पर “शिव की बारात” एक अनोखी आध्यात्मिक थीम बारात का आयोजन कर रहा है। यह बारात 26 फरवरी 2025 को शाम 5:00 बजे शिव मंदिर, कुकरेजा नगर से शुरू होगी और जिंजर मॉल चौक तक जाएगी!
इस कार्यक्रम में शिवजी और नंदी की रोड शो, सांस्कृतिक प्रदर्शन, और विभिन्न आध्यात्मिक स्थलों के दर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें श्री राम मंदिर अयोध्या दर्शन, अमरनाथ दर्शन, आदियोगी दर्शन, बनारस काशी विश्वनाथ दर्शन और गंगा आरती दशाश्वमेध घाट वाराणसी पंडितो द्वारा किया जाएगा।
इसके अलावा, इस कार्यक्रम में नारी शक्ति प्रदर्शन भुमिपुत्र अकादमी अखाड़ा द्वारा किया जाएगा।