नागपुर: मेट्रो का गर्डर ढो रहे ट्रेलर द्वारा कुचले जाने की वजह से मंगलवार मार्शल वैभव प्रभाकर गडेकर (१९) की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना पर मेट्रो द्वारा सफाई दी गई है जिसमे कहाँ गया है की अज्ञात कार की टक्कर से बचने के लिए किये गए प्रयास में वैभव की जान चली गई। बुधवार को मेट्रो प्रमुख बृजेश दीक्षित ने बताया की चिंचभवन पुलिया पर वार्डन पाडुरंग मडावी और वैभव गडेकर ट्रेलर से उतरकर हाथ में लाल – बत्ती लिए अन्य वाहन चालको को संकेत दे रहे थे।
इसी दौरान नागपूर कि ओर से तेज रफ्तार से आ रही अग्यात कार से बचने के लिए वैभव थोडा पिछे हटा और दुर्घटना का शिकार हो गया। लोडेड ट्रेलर को कार्यस्थल पर पहुंचाने तथा मार्ग में किसी प्रकार कि यातायात में परेशानी ना हो इस उद्देश्य से २ वार्डन दिशा निर्देश के लिए तैनात किये गये थे। दुर्घटना के बाद पांडूरग मडावी ने तुरंत सोनेगांव थाने को इसकी जानकारी दी। बुधवार को मेट्रो के अधिकारीयो ने गडेकर के परीजनो को सांत्वना दी और उसकी बिमा संबंधि कार्यवाही में सहयोग किया गया।