Published On : Fri, Apr 14th, 2017

कोराडी में पीएम के हाथों महाजेनको की 1980 मेगावैट बिजली परियोजना लोकार्पित


नागपुर:
बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर दौरा तगड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गया। शुक्रवार को वे दीक्षाभूमि के दर्शन कर सीधे कोराडी स्थित महाजेनको के 1980 मेगावैट औष्णिक बिजली परियोजना का लोकापर्ण किया। जिसमें फिलहाल 210 मेगावैट युनिट क्रमांक 6 का नूतनीकरण और आधुनिकीकरण चल रहा है जबकि 7 बिजली इकाइयों से फिलहाल उत्पादन शुरू है। हालांकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बिजली घर का उद्घाटन कार्यक्रम सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए महाजेनकों को करीब साल भर लगए।

हफ्ते भर से ही अकेले बिछयत का काम जारी है। खास बात यह रही कि स्टेज पर मोदी महज पांच मिनट के लिए उपस्थित हुए। लेकिन इतने थोड़े से समय के लिए इवेंट पर अकेले 3 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। केवल यही नहीं पीएम को नागपुर की गर्मी से बचाने के लिए उनके मार्ग पर करीब 600 टन एसी लगाई गई थी। मंच से उतरने के बाद उन्होंने पूरे प्लांट का निरीक्षण किया और वहीं से मानकापुर स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में डीजीधन कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।


प्रधान मंत्री के साथ राज्यपाल सी. विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय सूचना प्रसार मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय एचआरडी मंत्री प्रकाश जावडेकर, केंद्रीय ऊर्जा, नवीन व  नवीकरणीय ऊर्जा, कोयला व खनिकर्म राज्यमंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण राज्यमंत्री रामदास आठवले, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहिर, पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, ऊर्जा राज्य मंत्री मदन येरावार, सांसद कृपाल तुमाने मौजूद थे।

Gold Rate
Monday 10 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,600 /-
Gold 22 KT 79,600 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement