नागपुर: नागपुर महानगरपालिका की ओर से वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक मुगल साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष करने वाले महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त राम जोशी ने महाराणा प्रताप के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त रवींद्र भेलावे, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक महेश धामेचा, जनसंपर्क अधिकारी मनीष सोनी, बाजार विभाग के अधीक्षक प्रमोद वानखेड़े, परिवहन विभाग लुंगे, जनसंपर्क विभाग अमोल चेगे, कैलास लांडे, राजू मेश्राम एवं शैलेश जांभुलकर उपसस्थित थे।