Advertisement
Representational Pic
जलगांव: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में अज्ञात लोगों द्वारा एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या किये जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि जिले के भादली गांव में हत्या की इस वारदात का आज सुबह पता चला।
किसान प्रदीप सूरज भोले (47), पत्नी संगीता (40), बच्चे दिव्या (7) और चेतन (5) का शव उनके घर में मिला। मृतकों के सिर और शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे। उन्हें संभवत किसी धारदार हथियारों से मारा गया था।
पुलिस ने बताया कि उनके घर के दरवाजे खुले थे और शव खून से लथपथ थे।
नसीराबाद पुलिस थाना के प्रभारी राहुल वाग ने बताया कि हत्या निजी रंजिश के चलते किये जाने की आशंका है, लेकिन पुलिस मामले में हर कोण से जांच कर रही है।