Advertisement
नागपुर– पश्चिम नागपुर से विकास ठाकरे की जीत को लेकर ‘ नागपुर टुडे ‘ ने कई खबरे प्रकाशित की थी और नागरिकों से बातचीत कर यह सर्वे भी किया था की इस बार वर्तमान के भाजपा के विधायक सुधाकर देशमुख को पश्चिम की जनता नकार रही है और इस बार इस क्षेत्र से विकास ठाकरे नए विधायक बनने जा रहे है.
हमारा यह अनुमान सही निकला और विकास ठाकरे 6 हजार 400 वोटों से जीत गए है.
इस दौरान सेमिनरी हिल्स के मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जमकर जल्लोष मनाया. इस दौरान हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओ ने हाथों में कांग्रेस के झंडे लेकर विकास ठाकरे के जयघोष के नारे भी लगाए.