नागपुर: नासमझी में की गई मनमौजी कभी जान का जोखिम भी बन सकती है. तेज रफ्तार, आग और पानी से कभी मजाक नहीं किया जाना चाहिए.
कुछ ऐसा ही दृष्य बीड़ जिले में सामने आया है. चलती रेलगाड़ी की खिड़की को पकड़कर स्टंट और करतब दिखाने वाला युवक अपनी जान से हाथ धो बैठता.
यह दुर्घटना बीड जिले के परली रेल्वे ट्रॅक के चोपनवाडी शिवार में घटी है. गिरने के वजह से युवक घायल बताया जा रहा है.
बोगी के बाहर खिड़की के ग्रिल से लटककर झूलने का मजा क्या होता है इस युवक को समझ आया. बोगी के भीतर बैठने की जगह होने के बाद भी इस युवक ने बाहर लटककर करतब दिखाने की ठानी.
काफी देर तक वह खिड़की को पकड़ा रहा लेकिन विपरीत दिशा से आ रही तेज हवा के थपेड़े को संभाल नहीं पाया और संतुलन खोते हुए रेलवे ट्रैक के पास गिरा और लुढ़कता चला गया. गनीमत रही कि रेलवे ट्रैक पर गिरने से वह बच गया, वरना रेल गाड़ी उसके ऊपर से गुज़र जाती.
By Narendra Puri