महाराष्ट्र के भाजपा विधायक जयकुमार गोरे शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसा पुणे-पंढरपुर रोड पर फलटण के पास मालथन स्थित श्मशान घाट के पास हुआ. जयकुमार गोरे की फॉर्च्यूनर एसयूवी पुल से 30 फीट नीचे खाई में गिर गई. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण यह एक्सीडेंट हुआ. इस घटना में बीजेपी विधायक के सीने में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें पुणे के रूबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जयकुमार के साथ गाड़ी में सवार 4 और लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अन्य घायलों को बारामती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीजेपी विधायक पुणे से अपने गांव दहीवाड़ी जा रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे हुआ. पुलिस का मानना है कि चूंकि सुबह का समय था, हो सकता है ड्राइवर की आंख झपक गई हो, जिस वजह से गाड़ी पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और फार्च्यूचर पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे जा गिरी. भाजपा नेता जयकुमार गोरे सतारा जिले की मण विधानसभा सीट से 3 बार के विधायक हैं.