कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी पाबंदियों का एलान कर दिया है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने एलान किया है कि राज्य में 10 जनवरी से रात 11 बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा सरकार ने स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्कों को बंद करने का आदेश दिया है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 41 हज़ार 434 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 9 हज़ार 671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस वक्त राज्य में 1 लाख 73 हज़ार 238 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रोन से संक्रमित होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. आज ओमिक्रोन के 133 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1 हज़ार 9 मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं.