नागपुर: वॅन्नाक्राय रॅन्समवेअर के साइबर हमले से पूरी दुनिया थर्राई हुई है. भारत इस हमले का तीसरा सबसे बड़ा पीड़ित देश है. कम्प्यूटर सिस्टम हैक कर कम्प्यूटर को हैकिंग फ़्री करने के बदले रैमसम अर्थात फिरौती मांगी जाती है. ऐसे साइबर हमलों से बचने के लिए महाराष्ट्र साइबर की ओर सावधान रहने संबंधि गाइड लाइन्स जारी की गई हैं. यह गाइडलाइंस इन्फोग्राफिक स्वरूप में दी गई है. यह साइबर हमला कैसे काम करता है और इससे कैसे सावधान रहा जा सकता है इसे ग्राफ़िक्स के रूप में दिया गया है.
Published On :
Mon, May 15th, 2017
By Nagpur Today