मुंबईः राज्य के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक और आतंकवाद निरोधी दस्ते के पूर्व प्रमुख हिमांशू रॉय ने आज ख़ुद पर गोली चलाकर आत्महत्या कर ली जिससे पुलिस बल में खलबली मची हुई है. बीते कुछ समय से वे कैंसर से पीड़ित थे, लिहाजा इससे परेशान होकर उनके आत्महत्या किए जाने के प्राथमिक अंदाज लगाए जा रहे हैं.
हिमांशू रॉय 1988 बैच के आयपीएस अधिकारी थे. 2013 में आयपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उन्होंने बिंदू दारासिंह को गिरफ्तार किया था. साथ ही दाऊ इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर गोलीबार प्रकरण, पत्रकार जेड़े हत्या प्रकरण, विजय पालांडे, लैला खान डबल मर्डर केस जैसे महत्वपूर्ण मामलों को हल करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
1995 में वे नाशिक (ग्रामीण) पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत थे. अहमदनगर पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत थे. नाशिक के आर्थिक अपराध विभाग में पुलिस उपायुक्त पद कार्यरत थे. 2009 साल में मुंबईत पुलिस के सहायक आयुक्त पद पर उन्होंने काम किया. साथ ही साइबर सेल में काम किया. महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख, राज्य के महाराष्ट्र के अतिरिक्त पुलिस महासंचालक पद को भी उन्होंने संभाला.