Gadchiroli News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गुरुवार को संदिग्ध नक्सलियों ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी, यह घटना जिले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दौरे के एक दिन बाद हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर भामरागढ़ के लहेरी गांव के दिनेश पुसु गावड़े की पेंगुंडा में हत्या कर दी गई, जहां वह बुधवार को एक खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए थे.
क्या बोले अधिकारी?
अधिकारी ने बताया कि गावड़े की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी, कथित हत्यारों ने घटनास्थल पर एक नोट छोड़ा था, जिसमें मृतक पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाया गया था. वह पुलिस का मुखबिर नहीं था. धोधराज थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भामरागढ़ भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि दोषियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. सीएम शिंदे ने बुधवार को गढ़चिरौली के एटापल्ली तालुका में पिपली बुर्गी का दौरा किया था.
एसपी गढ़चिरौली नीलोत्पल ने पुष्टि करते हुए कहा, गढ़चिरौली के भामरागढ़ में नक्सलियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान दिनेश गावड़े के रूप में हुई है. HT की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिनेश गावड़े का बुधवार को मोरखंडे गांव से अपहरण कर लिया गया था, जो बुधवार को छोटेबेटिया पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है.
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा, आधी रात के आसपास उनकी हत्या कर दी गई और उनका शव गुरुवार सुबह मोरखंडी गांव के पास पाया गया. नीलोत्पल ने कहा, दिनेश गावड़े को पुलिस मुखबिर बताकर उसकी हत्या कर दी गई है. लेकिन एसपी ने पुलिस मुखबिर वाली बात को गलत बताया है.