Published On : Sat, May 5th, 2018

महा मेट्रो : जर्मनी के शिष्टमंडल ने किया मेट्रो ट्रेन का सफर

Advertisement

German Delegation visits Maha Metro Nagpur Project (2)

नागपुर: महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत चल रहे नागपुर मेट्रो के कार्यो का जायजा लेने संत्रानगरी पहुचे के.एफ.डब्लू. डेव्हलपमेंट बँक, जर्मन सोसायटी फॉर इंटरनॅशनल को-ऑपरेशन (जीआयझेड) और आर्थिक सहकार व विकास (बीएमझेड) के प्रतिनिधियोने शनिवार को नागपुर मेट्रो ट्रेन मे सफर किया।

इस दौरान उन्होने नागपुर मेट्रो परियोजनासे जुडी जानकारी प्राप्त की। भारत और जर्मनी के बीच हुए करार के अंतर्गत परियोजना से जुडी विस्तृत जानकारी देने के उद्देश से इस दौरे का आयोजन किया गया था। जर्मनी के प्रतिनिधियोने मेट्रो परियोजना के जारी कार्यो की प्रशंसा करते हुए आगे के कार्यो के लिये मेट्रो के अधिकारीयो को शुभकामनाए दी।

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बातचीत के दौरान महा मेट्रो कि ओर से फीडर सेवा, घनकचरे का व्यवस्थापन और स्वच्छतासंबंधी जीम्मेदारीयो को बखूबी निर्वाह करने कि जानकारी दी। वही जैव-डिजीस्टर तंत्रज्ञान, ट्रांझिट-ओरिएंटेड डेव्हलपमेंट (टॉड), मल्टि मोडल इंटिग्रेशन, सोलर एनर्जी एकत्रीकरण, फर्स्ट अँड लास्ट माईल कनेक्टिव्हिटी और फीडर सर्व्हिसपर मेट्रो द्वारा किए जा रहे कार्यो कि विस्तृत जानकारी दी। इसदौरान जर्मनी के प्रतिनिधीयोने मेट्रो के ५-डी बीम प्रणाली कि सरहाना कि। परियोजना के अंतर्गत चारो दिशाओ मे मेट्रो का कार्य ५-डी बीम प्रणाली के माध्यम से पूरा किया जा रहा है।

German Delegation visits Maha Metro Nagpur Project (1)

प्रतिनिधीमंडलमे आर्थिक सहकार और विकास (बीएमझेड) फेडरल मिनिस्ट्री ऑफ दक्षिण एशिया डिव्हिजन के दोनो वरिष्ठ अधिकारीयोमे डॉ. वॉल्फ्राम क्लाईन और मिसिस लिसबेथ मुलर-होफ्स्टेडे इंनका समावेश था। इनके अलावा जर्मनी से आए अन्य १० प्रतिनिधी इस समय उपस्थित थे। सिव्हिल लाईन स्थित मेट्रो हाउस मे महा मेट्रो प्रबंध निदेशक डॉ. ब्रिजेश दीक्षित इनके अध्यक्षता मे जर्मनी के प्रतिनिधीयो के मंडल और नागपुर मेट्रो के अधिकारीयो के बीच हुए वार्तालाप के बाद जर्मनी के प्रतिनिधीयो ने वर्धामार्ग एवं हिंगणामार्ग पर मेट्रो का दौरा किया। जर्मनी से आए प्रतिनिधियोने वर्धा मार्ग के ऍडग्रेड सेक्शन पर मेट्रो जॉय राईड का आनंद लिया।

Advertisement
Advertisement