Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. अब महाराष्ट्र में 15 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन. राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने इस संबंध में सभी तैयारी कर ली है. बुधवार यानि कि आज हुई महाराष्ट्र की कैबिनेट की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया है. वहीं राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वडेत्तीवार ने कहा कि मुंबई में नए कोविड केसों की रफ्तार थम गई है,
लेकिन राज्य के दूसरे हिस्सों में अब भी संक्रमण की रफ्तार तेज है. बता दें कि मुंबई के अलावा नागपुर, पुणे, ठाणे और औरंगाबाद में लगातार नए केसों में इजाफा हो रहा है.