महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बनना तय
मुंबई: महाराष्ट्र विधान सभा (Maharashtra Assembly) के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नाना ने अपना इस्तीफा विधान सभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल को सौंपा. आपको बता दें कि नाना को अब महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस (MCC) के अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जा रही है.
इसी के चलते उन्होंने विधानसभा के स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया है. नाना पटोले के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन को बैठक करनी होगी. इस दौरान शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी (NCP) को अध्यक्ष पद के लिए फिर से चर्चा कर नया उम्मीदवार तय करना होगा.