नागपुर– महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (Maharashtra State Board) 10वी का रिजल्ट बुधवार 29 जुलाई को घोषित हो चुका है.इस बार भी नागपुर शहर में लड़कियों ने बाजी मारी है. रमना मारोती परिसर स्थित जे.पी.इंग्लिश स्कूल की समीक्षा पराते ने 99.4 % मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. दोपहर में ही रिजल्ट घोषित होने के बाद विद्यार्थियों ने स्कुल में दौड़ लगाई.
सोमलवार स्कूल के निकालस ब्रांच के ऋषिकेश चव्हाण ने 98.40 % मार्क्स हासिल किए. इसके साथ ही साउथ पॉइंट स्कूल की हिमांशी गावंडे ने 98.40 % मार्क्स हासिल किए है. परीक्षा में स्पोर्ट्स और अन्य मार्क्स दिए जाने के कारण कई विद्यार्थियों को इस बार 90 % से ज्यादा मार्क्स प्राप्त हुए है. शहर के 2690 स्कूलों का रिजल्ट 100 % प्रतिशत लगा है. इस बार एक जैसे प्रतिशत वाले विद्यार्थियों की संख्या भी काफी है. इस बार नागपुर में लड़कियों ने बाजी मारी है.