टीम वेकोलि ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी को आदरांजलि अर्पित की।
मुख्यालय में बापू की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सीएमडी श्री आर आर मिश्र ने राष्ट्रपिता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति आदर व्यक्त किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें बापू की राह और उनकी सीख पर चलने का अवसर मिला है।
श्री मिश्र ने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान सीआईल परिवार ने स्वच्छता मुहिम में स्कूलों में बड़ी संख्या में शौचालय का निर्माण करवा कर योगदान किया। वर्तमान में प्लास्टिक से मुक्ति के लिए कम्पनी के सभी क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) श्री एस एम चौधरी, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) श्री अजित कुमार चौधरी प्रमुखता से उपस्थित थे।